Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam: श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री मोदी को देवी की तस्वीर भेंट, देखें वीडियो और तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 5, 2024 12:24 PM2024-03-05T12:24:41+5:302024-03-05T12:25:23+5:30

Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया है।

Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam pm narendra modi Prayed for good health well being and prosperity of all Indians Devasthanam Secunderabad see pics video | Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam: श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना, प्रधानमंत्री मोदी को देवी की तस्वीर भेंट, देखें वीडियो और तस्वीरें

photo-ani

Highlights 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की और एक रैली को भी संबोधित किया।हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र राष्ट्र को समर्पित की। मंदिर में दर्शन करने के बाद संगारेड्डी जिले के लिए रवाना हो गए।

Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार को यहां श्री उज्जयिनी महाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देवी की एक तस्वीर भेंट की। गत रात यहां राज भवन में ठहरे मोदी मंदिर में दर्शन करने के बाद संगारेड्डी जिले के लिए रवाना हो गए। वह वहां 6,800 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की और एक रैली को भी संबोधित किया। प्रधानमंत्री हैदराबाद में नागरिक उड्डयन अनुसंधान संगठन (सीएआरओ) केंद्र राष्ट्र को समर्पित की। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने इसे नागरिक उड्डयन क्षेत्र में अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) गतिविधियों को और बेहतर बनाने के लिए हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे पर स्थापित किया है।

इसका उद्देश्य स्वदेशी और नवीन समाधान प्रदान करने के लिए घरेलू और सहयोगी अनुसंधान के माध्यम से विमानन क्षेत्र को एक वैश्विक अनुसंधान मंच प्रदान करना है। इस पर 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे।

Web Title: Sri Ujjaini Mahakali Devasthanam pm narendra modi Prayed for good health well being and prosperity of all Indians Devasthanam Secunderabad see pics video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे