अगले महीने भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे: रिपोर्ट

By भाषा | Published: January 12, 2020 11:20 PM2020-01-12T23:20:57+5:302020-01-12T23:20:57+5:30

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, श्रीलंका की नयी सरकार के साथ करीबी संबंध स्थापित करने को इच्छुक है और देश को खास तौर पर तमिल बहुल उत्तरी और पूर्वी तथा अन्य इलाकों के विकास के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश की है।

Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa to visit India next month: report | अगले महीने भारत आएंगे श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे: रिपोर्ट

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे। (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अगले महीने के आरंभ में भारत का दौरा करेंगे और अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे। रविवार को मीडिया की एक खबर में इस बारे में बताया गया। पिछले साल नवंबर में पद संभालने के बाद भारत का उनका यह पहला दौरा होगा।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे अगले महीने के आरंभ में भारत का दौरा करेंगे और अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे। रविवार को मीडिया की एक खबर में इस बारे में बताया गया। पिछले साल नवंबर में पद संभालने के बाद भारत का उनका यह पहला दौरा होगा।

प्रधानमंत्री के भाई तथा राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के नेतृत्व वाली नयी श्रीलंकाई सरकार के सदस्यों का यह तीसरा उच्च स्तरीय दौरा होगा। श्रीलंका की न्यूज वेबसाइट ‘द संडे मार्निंग’ ने प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के फरवरी के आरंभ में भारत आने की संभावना है लेकिन तारीखों की अब तक घोषणा नहीं हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत, श्रीलंका की नयी सरकार के साथ करीबी संबंध स्थापित करने को इच्छुक है और देश को खास तौर पर तमिल बहुल उत्तरी और पूर्वी तथा अन्य इलाकों के विकास के लिए वित्तीय सहायता की पेशकश की है।

श्रीलंका की कमान संभालने के बाद विदेश के पहले दौरे में गोटबाया राजपक्षे तीन दिनों के दौरे पर भारत आए थे और प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की थी।

प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति के साथ सार्थक वार्ता के बाद आतंकवाद से लड़ने के लिए पांच करोड़ डॉलर सहित 45 करोड़ डॉलर वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी ।

पिछले सप्ताह, श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणावर्धना भारत आए थे और उन्होंने व्यापार और निवेश सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने के लिए अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की थी।

Web Title: Sri Lankan Prime Minister Mahinda Rajapaksa to visit India next month: report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे