लाइव न्यूज़ :

Sri Lanka Blast: सुषमा स्वराज ने बताया, श्रीलंका में बम धमाकों में तीन भारतीयों की मौत

By भाषा | Updated: April 21, 2019 22:12 IST

श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने पर संवेदना जताते हुए भारत ने कहा है कि वह संकट की इस घड़ी में अपने पड़ोसी देश के साथ खड़ा है और हर तरह की मदद को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते यह बात कही।

Open in App
ठळक मुद्देविदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से बात की जिन्होंने धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 450 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। मोदी ने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि श्रीलंका में मारे गए 207 लोगों में तीन भारतीय भी हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त ने जानकारी दी है कि नेशनल हॉस्पीटल ने उन्हें तीन भारतीयों की मौत के बारे में सूचित किया है।” उन्होंने कहा कि मारे गए भारतीयों के नाम लक्ष्मी, नारायण चंद्रशेखर और रमेश हैं।

स्वराज ने कहा, “हम आगे के विवरणों का पता लगा रहे हैं।” विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने श्रीलंका के विदेश मंत्री तिलक मारापाना से बात की जिन्होंने धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत और 450 लोगों के घायल होने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया, “मैंने अभी श्रीलंका के विदेश मंत्री श्री तिलक मारापाना से बात की। उन्होंने दुर्भाग्य से इस बात की पुष्टि की कि आतंकी धमाकों में 200 से ज्यादा लोगों की जान गई है जबकि 450 लोग घायल हो गए हैं।” 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 'संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है भारत'

श्रीलंका में रविवार को हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में बड़ी संख्या में नागरिकों के हताहत होने पर संवेदना जताते हुए भारत ने कहा है कि वह संकट की इस घड़ी में अपने पड़ोसी देश के साथ खड़ा है और हर तरह की मदद को तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते यह बात कही।

उन्होंने श्रीलंका के ताजा घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है। सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है।’’

 

इसके साथ ही मोदी ने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। मोदी ने उपस्थित जनसमूह से यह भी अपील की कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए उनके हाथ मजबूत करे। मोदी ने कहा, ‘‘आप सब जब वोट देने जाएंगे कमल के बटन पर दबाएंगे तो मन में यह भी तय करिए कि आप बटन दबा रहे हैं आतंकवाद को खत्म करने लिए। आपकी एक अंगुली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी।’’ 

टॅग्स :श्री लंकानरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित