अमेरिका: चीन के लिए जासूसी, सीआईए के पूर्व अधिकारी को 20 साल की कैद

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: May 18, 2019 05:30 PM2019-05-18T17:30:21+5:302019-05-18T17:30:21+5:30

Spying for china CIA officer imprisoned for 20 years in America | अमेरिका: चीन के लिए जासूसी, सीआईए के पूर्व अधिकारी को 20 साल की कैद

image source- the guardian

Highlightsचीन अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों को निशाना बनाता है.चीन के खुफिया एजेंट को 25,000 डॉलर में बेचने का दोषी ठहराया गया है.

अमेरिका में चीन के लिए जासूसी करने के जुर्म में 'सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी' (सीआईए) के एक पूर्व अधिकारी को शुक्रवार को 20 साल की सजा सुनाई गई. पूर्व अधिकारी केविन मैलोरी को अमेरिकी रक्षा से संबंधित गुप्त सूचना को चीन के खुफिया एजेंट को 25,000 डॉलर में बेचने का दोषी ठहराया गया है. उसे जासूसी अधिनियम के तहत दोषी ठहराया गया है.

सहायक अटॉर्नी जनरल जॉन डेमर्स ने बताया कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी के पूर्व अधिकारी मैलोरी को चीनी खुफिया अधिकारी को राष्ट्रीय रक्षा सूचना देने की साजिश रचने के लिए अपनी जिंदगी के 20 साल जेल में बिताने होंगे.

उन्होंने कहा कि चीन अमेरिका के पूर्व खुफिया अधिकारियों को निशाना बनाता है और ये अधिकारी अपने देश और सहयोगियों से धोखा कर रहे हैं.

यह एक खतरनाक ट्रेंड है. डेमर्स ने कहा कि इस मामले में सजा होने से और हाल में यूटा में रोन हनसेन और वर्जीनिया में जेरी ली के अपराध स्वीकार करने से हमारे पूर्व खुफिया अधिकारियों को एक कड़ा संदेश गया है.

Web Title: Spying for china CIA officer imprisoned for 20 years in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे