हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात की है: भारत

By भाषा | Updated: November 26, 2021 22:24 IST2021-11-26T22:24:50+5:302021-11-26T22:24:50+5:30

Spoke to Pakistan on the issue of permission to use airspace: India | हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात की है: भारत

हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात की है: भारत

नयी दिल्ली, 26 नवंबर भारत ने शुक्रवार को कहा कि उसने श्रीनगर से शारजाह जाने वाली उड़ानों के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी लेने के लिये उससे बात की है, लेकिन अभी तक पड़ोसी देश कीकोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

इस महीने की शुरुआत में सरकारी अधिकारियों ने कहा था कि पाकिस्तान ने 'गो फर्स्ट' की श्रीनगर-शारजाह उड़ान के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। अधिकारियों के मुताबिक 31 अक्टूबर तक उड़ानें पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजर रही थीं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने प्रेस वार्ता में इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''हमने श्रीनगर-शारजाह उड़ानों के लिये हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की मंजूरी के लिये पाकिस्तान सरकार से बात की है। हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।''

यह पूछे जाने पर कि क्या भारत भी ऐसे ही कदम उठाने विचार कर रहा है और कुआलालंपुर तथा सिंगापुर जाने वाली पीआईए की उड़ानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल की अनुमति नहीं दे रहा तो इसपर बागची ने कहा, ''मुझे इस बात का कोई संकेत नहीं मिला है कि हम भी उस तरह के कदमों पर विचार कर रहे हैं, जो आपने बताए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Spoke to Pakistan on the issue of permission to use airspace: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे