पश्चिम बंगाल: लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसा स्पाइस जेट का तकनीशियन, हुई मौत

By स्वाति सिंह | Published: July 10, 2019 09:07 AM2019-07-10T09:07:34+5:302019-07-10T11:07:25+5:30

नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्पाइस जेट के एक तकनीशियन विमान में लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंस कर मौत हो गई।

SpiceJet technician got stuck in main landing gear door in West Bengal, died | पश्चिम बंगाल: लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसा स्पाइस जेट का तकनीशियन, हुई मौत

लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंसने की वजह से तकनीशियन की जान चली गई।

Highlightsनेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई पर मंगलवार को एक हादसा हो गया। स्पाइस जेट के एक तकनीशियन विमान में लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंस गया।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई पर मंगलवार को एक हादसा हो गया।

यहां काम करने के दौरान स्पाइस जेट के एक तकनीशियन विमान में लैंडिंग गियर के दरवाजे में फंस गया। जिसके चलते उसे जान गंवानी पड़ी। बाद में फायर ब्रिगेड की मदद से उसके शव को लैंडिंग गियर से हटाया गया। 

कोलकाता हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ टेक्नीशियन बांबारडियर क्यू400 विमान के लैंडिंग गियर का रखरखाव संबंधी काम कर रहा था कि उसी दौरान अचानक से दरवाजा बंद हो गया और वह वहां फंस गया।

स्पाइसजेट की ओर से घटना पर प्रतिक्रिया का इंतजार है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में हवाईअड्डा थाना पर ‘अप्राकृतिक मृत्यु’ का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक दल ने घटना स्थल का दौरा किया है। घटना स्थल से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

Web Title: SpiceJet technician got stuck in main landing gear door in West Bengal, died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे