तेजरफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 20:17 IST2021-10-09T20:17:20+5:302021-10-09T20:17:20+5:30

तेजरफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, मोटरसाइकिल सवार की मौत
जींद (हरियाणा), नौ अक्टूबर हरियाणा के जींद में रजाना कलां गांव के निकट शनिवार को तेजरफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार गांव रजाना कलां के निकट जींद-सफीदों मार्ग पर तेजरफ्तार ट्रक ने सफीदों की तरफ से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडकर भाग गया।
पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति की पहचान उसकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर की गयी है और वह कंडेला गांव का निवासी मोनू था। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पिल्लूखेडा थाना पुलिस ने फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।