बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! किसी ने नकारा, किसी ने कसा तंज तो कोई रहा चुप, देखिए राजनेताओं की प्रतिक्रिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: February 18, 2024 05:35 PM2024-02-18T17:35:16+5:302024-02-18T17:36:49+5:30

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच राजनेताओं की टिप्पड़ियां भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मामले पर बीजेपी के नेता तो कुछ कहने से बच रहे हैं लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों के नेता लगातार बयान दे रहे हैं।

Speculation of former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath joining BJP Politicians reaction | बीजेपी में जाएंगे कमलनाथ! किसी ने नकारा, किसी ने कसा तंज तो कोई रहा चुप, देखिए राजनेताओं की प्रतिक्रिया

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलें

Highlightsअब तक साफ नहीं है कि कमलनाथ भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं कांग्रेस और अन्य दलों के नेता लगातार बयान दे रहे हैंइस मामले पर बीजेपी के नेता कुछ कहने से बच रहे हैं

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच राजनेताओं की टिप्पड़ियां भी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस मामले पर बीजेपी के नेता तो कुछ कहने से बच रहे हैं लेकिन कांग्रेस और अन्य दलों के नेता लगातार बयान दे रहे हैं। अब तक साफ नहीं है कि कमलनाथ भाजपा के साथ जाएंगे या नहीं।

जारी अटकलों पर डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष व जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा, "मुझे ये नहीं मालूम कि कहां जाएंगे, लेकिन कांग्रेस से वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना दिखाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व नहीं समझता है कि जिन लोगों ने कांग्रेस बनाई है उनको इस तरह भागने पर मजबूर ना करें...मुझे नहीं लगता कि उनको कोई फिक्र है कि कोई आए या जाए।"

निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, "PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं और कुछ ऐसे अभागे नेता हैं जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं।"

वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, "मेरी कमलनाथ से लगातार चर्चा हो रही है, कांग्रेस नेतृत्व की लगातार उनसे चर्चा हो रही है। उनके जैसा व्यक्ति जिन्होंने कांग्रेस से शुरुआत की, जिन्हें हम सब इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा मानते थे, उन्होंने हमेशा कांग्रेस का साथ दिया है, वे कांग्रेस के स्तंभ रहे हैं। उन्हें कौनसा पद नहीं मिला? केंद्र में मंत्रिमंडल, AICC में महामंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री। उन्हें सभी पद मिले हैं। मुझे नहीं लगता कि वे पार्टी छोड़ेंगे..."

दिग्विजय सिंह ने कहा, "ED, IT, CBI का दबाव जो सब पर है, वह उनपर भी है लेकिन कमलनाथ का चरित्र दबाव में आने वाला नहीं है... वे और कैसे इसका खंडन करेंगे न उन्होंने इस्तीफा दिया है और न ही वे भाजपा में शामिल हुए हैं।"

लेकिन इस बीच कमलनाथ और उनके बेटे नुकुल नाथ के कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके (कमलनाथ) समर्थक करीब आधा दर्जन विधायक रविवार को दिल्ली पहुंच गये। कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल वहां से वह विधायक हैं। गत नवंबर में हुए मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। कमलनाथ के ये समर्थक विधायक फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों का दावा है कि कमलनाथ के समर्थक एवं पूर्व मंत्री लखन घनगोरिया भी दिल्ली में उनके साथ डेरा डाले हुए हैं। 

Web Title: Speculation of former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath joining BJP Politicians reaction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे