सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना स्थल पर श्रमिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू

By भाषा | Updated: June 26, 2021 20:15 IST2021-06-26T20:15:42+5:302021-06-26T20:15:42+5:30

Special Kovid vaccination campaign started for workers at Central Vista redevelopment project site | सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना स्थल पर श्रमिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना स्थल पर श्रमिकों के लिए विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू

नयी दिल्ली, 26 जून नई दिल्ली जिला प्रशासन द्वारा यहां सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना स्थल पर कार्यरत 1,500 श्रमिकों के लिए एक विशेष कोविड टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुआ टीकाकरण अभियान आठ से 10 दिनों तक चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रतिदिन 200 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने शुक्रवार को 190 लोगों का टीकाकरण किया। कोविशील्ड टीका लगाया गया। श्रमिकों को टीका लगवाने के लिए बस अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान विवरण दिखाना होगा। परियोजना स्थल पर लगभग 1,500 निर्माण श्रमिक हैं और उनमें से अधिकांश के लिए यह उनकी पहली खुराक होगी।’’

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन दूसरी खुराक देने के लिए भी अभियान शुरू करेगा।

सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत नये संसद भवन की इमारत, एक साझा केंद्रीय सचिवालय और राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर लंबे राजपथ के पुनर्विकास, प्रधानमंत्री के नये कार्यालय और आवास की परिकल्पना की गई है।

शहर में शुक्रवार तक टीके की 69,54,942 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 53,09,546 लोगों को पहली खुराक दी गई है और 16,45,396 लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special Kovid vaccination campaign started for workers at Central Vista redevelopment project site

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे