अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

By भाषा | Updated: June 12, 2021 20:42 IST2021-06-12T20:42:10+5:302021-06-12T20:42:10+5:30

Special Kovid-19 vaccination camp organized for the differently-abled in Ahmedabad | अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

अहमदाबाद में दिव्यांगों के लिए विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन

अहमदाबाद, 12 जून गुजरात के अहमदाबाद शहर में शनिवार को दिव्यांग लोगों के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। अधिकारियों के मुताबिक शिविर के पहले दिन 300 से अधिक लाभार्थियों ने कोविड रोधी टीके की पहली खुराक ली।

अधिकारियों ने बताया कि अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की ओर से नेत्रहीन लोगों के संगठन के परिसर क्षेत्र में दो दिन के कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। पहले दिन 376 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली।

नेत्रहीन लोगों के संगठन (बीपीए) के कार्यकारी सचिव भूषण पुनानी ने कहा, " यह संभवत: भारत में पहला ऐसा शिविर है जिसमें सभी प्रकार के दिव्यांग लोगों को ड्राइव-थ्रू टीकाकरण सेवा प्रदान की गयी।" यह पहली बार है जब राज्य सरकार और एएमसी ने दिव्यांग लोगों के लिए ड्राइव-थ्रू टीकाकरण शिविर को मंजूरी दी है।

पुनानी ने कहा, " ऐसे दिव्यांग लोग जिनके पास कोई वाहन नहीं है, वे पैदल आकर भी टीका लगवा सकते हैं। लाभार्थी शिविर में सीधे आकर अपना पंजीकरण कराने के बाद कोविशील्ड टीके की खुराक ले सकते हैं, जोकि एएमसी की ओर से निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है। " टीकाकरण के दौरान एएमसी के स्वास्थ्य विभाग और बीपीए के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special Kovid-19 vaccination camp organized for the differently-abled in Ahmedabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे