पंजाब के तरनतारन में भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:45 IST2021-09-11T22:45:10+5:302021-09-11T22:45:10+5:30

Special Girdawari ordered to assess the damage caused by heavy rains in Punjab's Tarn Taran | पंजाब के तरनतारन में भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश

पंजाब के तरनतारन में भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए विशेष गिरदावरी का आदेश

चंडीगढ़, 11 सितंबर पंजाब सरकार ने शनिवार को तरनतारन के उपायुक्त को भारी बारिश से फसलों और घरों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए तत्काल विशेष गिरदावरी करने का आदेश दिया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

बारिश के कारण गांवो में पानी भर गया है और कसूर नाला लबालब हो गया है।

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव को पट्टी तहसील के खेमकरण क्षेत्र के कुछ गांवों में पानी की निकासी के कार्यों की निगरानी के लिए विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और उसके जल निकासी प्रभाग के एक उच्च स्तरीय दल को भेजने का भी निर्देश दिया।

उन्होंने टीम को संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का भी निर्देश दिया।

सिंह ने जिला प्रशासन से कहा कि वह अपने राहत और पुनर्वास दलों को भारी बारिश से होने वाली किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रखे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special Girdawari ordered to assess the damage caused by heavy rains in Punjab's Tarn Taran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे