ऑक्सीजन टैंकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाने के लिये बनाया गया विशेष गलियारा

By भाषा | Updated: April 24, 2021 16:11 IST2021-04-24T16:11:41+5:302021-04-24T16:11:41+5:30

Special corridor built to transport oxygen tanker Guru Tegh Bahadur Hospital | ऑक्सीजन टैंकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाने के लिये बनाया गया विशेष गलियारा

ऑक्सीजन टैंकर गुरु तेग बहादुर अस्पताल पहुंचाने के लिये बनाया गया विशेष गलियारा

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल दिल्ली पुलिस ने हरित गलियारा बनाकर पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में एक ऑक्सीजन टैंकर पहुंचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद के मोदीनगर स्थित आईनॉक्स संयंत्र से ऑक्सीजन टैंकर के परिवहन के लिये सरकारी अस्पतालों की सहायता के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी की तरफ से से संदेश और फोन आया था।

इसमें टैंकर और उसके चालक की जानकारी साझा की गई थी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) ने तत्काल पुलिस उप महानिरीक्षक(डीआईजी) गाजियाबाद और जनपद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) से संपर्क किया और पुलिस एस्कॉर्ट के साथ उसके त्वरित परिवहन के लिये समन्वय शुरू किया।

उन्होंने कहा कि बाद में जीटीबी एनक्लेव पुलिस थाने से एक दल को रवाना किया गया जो बीच रास्ते में उत्तर प्रदेश पुलिस के दल से मिला और फिर वहां से आगे की जिम्मेदारी संभाल ली।

अधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मी टैंकर को सबसे छोटे संभव रास्ते से लेकर आए और एक घंटे के अंदर करीब 11 बजे यह टैंकर अस्पताल पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Special corridor built to transport oxygen tanker Guru Tegh Bahadur Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे