नई दिल्ली, 31 जुलाई: राज्यसभा मॉनसून सत्र में असम नागरिकता विवाद को लेकर हंगामा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राष्ट्रीय नागरिता रजिस्टर (NRC) पर बोलते हुए कहा है- '1985 में राजीव गांधी ने असम समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो कि एनसीआर जैसा ही था। उनमें उस समझौते को लागू करने की हिम्मत नहीं थी लेकिन हमने इस लागू करके दिखाया।'
अमित शाह के इस स्टेटमेंट के बाद कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा में खूब हंगामा किया है। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार ग्यारह बजे तक स्थगित कर दी गई है।
बता दें कि असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) की दूसरी सूची जारी होने के बाद से ही लोग इस पर हंगामा कर रहे हैं। असम में रह रहे लगभग 40 लाख लोगों की नागरिकता पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस मुद्दे पर संसद में बोलते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है, जिनका नाम लिस्ट में नहीं है, उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!