लोकसभा अध्यक्ष और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की
By भाषा | Updated: January 13, 2021 17:45 IST2021-01-13T17:45:30+5:302021-01-13T17:45:30+5:30

लोकसभा अध्यक्ष और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष ने कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 13 जनवरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष डेविड सासोली ने बुधवार को कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा की और वैश्विक स्तर पर समन्वित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ।
लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष ने डिजिटल माध्यम से बैठक की ।
लोकसभा अध्यक्ष ने कोविड -19 महामारी के कारण यूरोपीय संघ के देशों में नागरिकों की मृत्यु पर शोक जताया और इस महामारी से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए वैश्विक स्तर पर समन्वित कार्रवाई किए जाने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया ।
दोनों पक्षों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच परस्पर सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए संसदीय संपर्क के महत्व का उल्लेख किया ।
बिरला और सासोली ने कोविड-19 महामारी और जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न चुनौतियों पर भी चर्चा की ।
लोकसभा अध्यक्ष और यूरोपीय संसद के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि व्यापार और निवेश के क्षेत्र में भारत- यूरोपीय संघ के सम्बन्धों का पूर्ण लाभ उठाने के लिए संसदीय संपर्क में और वृद्धि करना महत्वपूर्ण है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।