उत्‍तराखंड त्रासदी की सही समय पर सूचना देने वाली महिला को पांच लाख रुपये से सम्‍मानित करेगी सपा

By भाषा | Updated: February 20, 2021 23:38 IST2021-02-20T23:38:54+5:302021-02-20T23:38:54+5:30

SP to honor Uttarakhand tragedy woman at the right time with five lakh rupees | उत्‍तराखंड त्रासदी की सही समय पर सूचना देने वाली महिला को पांच लाख रुपये से सम्‍मानित करेगी सपा

उत्‍तराखंड त्रासदी की सही समय पर सूचना देने वाली महिला को पांच लाख रुपये से सम्‍मानित करेगी सपा

लखनऊ, 20 फरवरी समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्‍तराखंड के चमोली में आई आपदा की सूचना सही समय पर देकर 25 लोगों की जान बचाने वाली मंगश्री देवी को पांच लाख रुपये से सम्‍मानित करने की घोषणा की है।

समाजवादी पार्टी के मुख्‍य प्रवक्‍ता राजेंद्र चौधरी ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। चौधरी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से मांग की है कि उत्‍तर प्रदेश सरकार उत्‍तराखंड हादसे में लापता उत्‍तर प्रदेश के निवासियों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक‍ सहायता दे।

उन्‍होंने बताया कि सात फरवरी को उत्‍तराखंड के चमोली में ग्‍लेशियर टूटने से आई आपदा की जानकारी मिलते ही मंगश्री देवी ने तपोवन स्थित एनटीपीसी हाइड्रोइलेक्ट्रिक परियोजना में कार्यरत अपने 27 वर्षीय पुत्र विपुल कैरानी को सही समय पर सूचित किया, जिससे परियोजना में कार्यरत 25 लोगों की जान बच सकी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SP to honor Uttarakhand tragedy woman at the right time with five lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे