लाइव न्यूज़ :

चाचा शिवपाल के लिए अखिलेश यादव ने खोले पार्टी के दरवाजे, कहा- सपा में जो आना चाहे, स्वागत है

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 20, 2019 18:15 IST

शिवपाल यादव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे परिवार में लोकतंत्र हैं। हमारी पार्टी में जो आना चाहे, उसके लिए दरवाजे खुले हैं। यहां सबका स्वागत है।''

Open in App
ठळक मुद्देसमाजवादी पार्टी में शिवपाल यादव की वापसी की संभावनाओं को लेकर अखिलेश यादव ने नरम रुख दिखाया है।शिवपाल को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जो आना चाहे, उसका पार्टी में स्वागत है।

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके चाचा शिवपाल यादव के फिर से पार्टी में लौटने की संभावनाओं पर अपनी बात स्पष्ट कर दी है। लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को लेकर लचीला रुख दिखाया। उन्होंने कहा कि जो सपा में फिर से आना चाहे आ सकता है। अखिलेश यादव ने कहा, ''हमारे परिवार में लोकतंत्र हैं। हमारी पार्टी में जो आना चाहे, उसके लिए दरवाजे खुले हैं। यहां सबका स्वागत है।''

दरअसल, विधानसभा में सपा और विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी ने गत चार सितम्बर को शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की अर्जी दी थी। जिसे लेकर अखिलेश यादव ने शिवपाल की विधानसभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका वापस लेने के संकेत दिए।

अखिलेश से प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व में पार्टी से बगावत करने वाले तत्कालीन राज्यसभा सदस्य अमर सिंह और विधायक नितिन अग्रवाल की सदस्यता समाप्त करने की याचिका नहीं दिये जाने को लेकर भी सवाल किया गया। जिसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ''हम सबकी सिफारिश वापस ले लेंगे...संतुष्ट! आप कह रहे हैं कि हमने उनके खिलाफ नहीं किया, तो हम सबकी वापस ले लेंगे।''

अखिलेश ने एक अन्य सवाल पर कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे सबके लिये खुले हैं। जो आना चाहे, हम उसे आंख बंद करके पार्टी में शामिल कर लेंगे।

बता दें कि बर्चस्व की लड़ाई में अनबन के चलते जसवंत नगर सीट से सपा विधायक शिवपाल ने सपा से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) का गठन किया था और पिछले लोकसभा चुनाव में सपा के खिलाफ कई जगह प्रत्याशी भी उतारे थे। हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शिवपाल ने अब समाजवादी पार्टी में वापसी करने की इच्छा जताई है। इसी को देखते हुए लखनऊ में अखिलेश यादव ने कहा कि उनके परिवार में परिवारवाद नहीं लोकतंत्र है और जो आना चाहता है, उसका पार्टी में स्वागत है।

जानकारों की मानें उत्तर प्रदेश में कमजोर पड़ती जा रही सपा के सामने आगे के चुनावों के लिए सबसे पहले पार्टी को मजबूत करने की चुनौती है। चुनावी मौके पर साथ आई बहुजन समाज पार्टी के पलटी मारने के बाद अखिलेश यादव को सपा को मजबूत करने की जरूरत महसूस हुई। वहीं, सपा के नेताओ द्वारा पार्टी को छोड़कर जाना और बीजेपी में शामिल होना भी एक कारण है जो अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव को लेकर नरम रुख दिखाया है। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अखिलेश यादव ने यहां तक कहा कि शिवपाल अगर सपा में वापसी करना चाहते हैं तो आंख बंद करके आ जाएं, उनका स्वागत है।

टॅग्स :अखिलेश यादवशिवपाल यादवसमाजवादी पार्टीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल