गुजरात से लौट गया दक्षिण पश्चिम मॉनसून : आईएमडी

By भाषा | Updated: October 12, 2021 18:46 IST2021-10-12T18:46:56+5:302021-10-12T18:46:56+5:30

Southwest monsoon has returned from Gujarat: IMD | गुजरात से लौट गया दक्षिण पश्चिम मॉनसून : आईएमडी

गुजरात से लौट गया दक्षिण पश्चिम मॉनसून : आईएमडी

अहमदाबाद, 12 अक्टूबर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को समूचे गुजरात से लौट गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी और कहा कि 1960 के बाद से यह दूसरा मौका है, जब दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सर्वाधिक देरी से लौटा है।

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (एसईओसी) के अनुसार, गुजरात में इस मौसम में 96.37 फीसदी बारिश हुई है।

मॉनसून पिछले बुधवार से लौटना शुरू हुआ था और यह पश्चिमी राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों से पीछे हटता चला गया।

आईएमडी के अहमदाबाद केंद्र ने दोपहर के मौसम बुलेटिन में कहा, ‘‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आज पूरे गुजरात से लौट गया।’’’

एसईओसी ने कहा कि क्षेत्र-वार, सौराष्ट्र में 30 वर्षों की लंबी औसत वर्षा के हिसाब से इस मौसम में सर्वाधिक 115.87 प्रतिशत बारिश हुई, इसके बाद कच्छ में 112.09 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 94.56 प्रतिशत, पूर्व-मध्य गुजरात में 84.13 प्रतिशत और उत्तरी गुजरात में 71.92 प्रतिशत वर्षा हुई।

जिलेवार देवभूमि द्वारका में इस मॉनसून सबसे ज्यादा 143.57 फीसदी बारिश हुई, इसके बाद जामनगर में 140.34 , राजकोट में 135.80, जूनागढ़ में 130.03 और पोरबंदर में 125.17 फीसदी बारिश हुई। ये सभी जिले राज्य के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित हैं।

एसईओसी के अनुसार, अरावली और डांग जिलों में सबसे कम 62.58 और 69.96 फीसदी बारिश हुई।

इस साल, राज्य में पिछले महीने सबसे अधिक 426.21 मिमी बारिश हुई, जो जून में (120.38 मिमी), जुलाई में (176.70) और अगस्त में (65.32 मिमी) की संयुक्त वर्षा से अधिक है।

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने दो दिनों की देरी के बाद गत तीन जून को केरल में दस्तक दी थी। उसके बाद इसने 15 जून तक तेजी से मध्य, पश्चिम, पूर्व, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत को आच्छादित कर लिया था।

आईएमडी ने कहा था कि बाद में इसने सामान्य तिथि के पांच दिन बाद 13 जुलाई को दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आच्छादित कर लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Southwest monsoon has returned from Gujarat: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे