दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एकता विहार में शुरू किया दिल्ली का “सबसे बड़ा” सामुदायिक शौचालय
By भाषा | Updated: July 16, 2021 19:51 IST2021-07-16T19:51:48+5:302021-07-16T19:51:48+5:30

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने एकता विहार में शुरू किया दिल्ली का “सबसे बड़ा” सामुदायिक शौचालय
नयी दिल्ली, 16 जुलाई दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राष्ट्रीय राजधानी के आर के पुरम में एकता विहार इलाके में शुक्रवार को नगर निकाय द्वारा निर्मित “दिल्ली के सबसे बड़े” सामुदायिक शौचालय की शुरुआत की।
नगर निकाय द्वारा जारी एक बयान में स्थानीय पार्षद तुलसी जोशी ने कहा, “यह शौचालय परिसर आकार के लिहाज से दिल्ली में सबसे बड़ा है जिसमें शौचालय व स्नानघर दोनों के लिए खंड हैं। इमारत में 56 शौचालय और 28 स्नानघर बनाए गए हैं और इलाके में रहने वाले लोगों को इससे फायदा होगा।”
उन्होंने कहा कि इलाके में लंबे समय से सामुदायिक शौचालय की मांग हो रही थी और इसलिए उसे पूरा करने के लिये प्रयास किए गए।
बयान में कहा गया, “इसके शुरू होने के साथ ही एकता विहार और आसपास के इलाके में रहने वाले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।