सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर भारतीय विज्ञान संस्थान की छात्राओं को देगा छात्रवृत्ति

By भाषा | Updated: April 12, 2021 20:09 IST2021-04-12T20:09:11+5:302021-04-12T20:09:11+5:30

Sony India Software will give scholarship to Indian Institute of Science students | सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर भारतीय विज्ञान संस्थान की छात्राओं को देगा छात्रवृत्ति

सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर भारतीय विज्ञान संस्थान की छात्राओं को देगा छात्रवृत्ति

बेंगलुरु, 12 अप्रैल भारतीय विज्ञान संस्थान में एमटेक की पढ़ाई करने वाली छात्राओं के लिए कंप्यूटिंग साइंस के वृहद क्षेत्र में सोनी इंडिया सॉफ्टवेयर सेंटर (एसआईएससीपीएल) ने पांच फेलोशिप देने का निर्णय लिया है।

बेंगलुरु स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने एक बयान में कहा कि कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व की प्रतिबद्धता के तौर पर एसआईएससीपीएल ने यह फेलोशिप देने का निर्णय लिया है और इसका लक्ष्य छात्राओं को तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने को प्रोत्साहित करना है।

एसआईएससीपीएल के प्रधान निदेशक मासायुकी तोरियुमी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे साझेदारी गहरी होगी और ज्यादा महिलाओं के विज्ञान के क्षेत्र में आने से संगठनों के भीतर लैंगिक असमानता की स्थिति में सुधार होगा।

यह फेलोशिप रोबोटिक्स एवं ऑटोनोमस सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटेशनल एंड डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विषयों में एमटेक कर रही छात्राओं को दी जाएगी।

बयान में कहा गया कि इस फेलोशिप में पूरे पाठ्यक्रम के दौरान मासिक रूप से छात्रवृत्ति और अनुसंधान अनुदान के साथ यात्रा खर्च, लैपटॉप खरीदने समेत अन्य खर्च शामिल है। इस फेलोशिप का लक्ष्य आईआईएससी में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sony India Software will give scholarship to Indian Institute of Science students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे