सोनिया ने दीपावली की शुभकामनायें दीं

By भाषा | Published: November 4, 2021 12:14 PM2021-11-04T12:14:05+5:302021-11-04T12:14:05+5:30

Sonia wishes Happy Diwali | सोनिया ने दीपावली की शुभकामनायें दीं

सोनिया ने दीपावली की शुभकामनायें दीं

नयी दिल्ली, चार नवंबर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर बृहस्पतिवार को देशवासियों को शुभकामनायें दीं और सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना की।

उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि प्रकाश का यह पर्व भारतवर्ष के प्रत्येक परिवार के लिए सुख-समृद्धि, उन्नति-प्रगति के सुअवसर लेकर आए।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी कहा, “दीपावली हमें संदेश देती है कि अंधियारा कितना भी घना हो, एक दीपक का प्रकाश ही पर्याप्त है उस अंधियारे को मिटाने के लिए। इसलिए अनिवार्य है कि हम उम्मीदों के इस दीप की आभा हमेशा अपने हृदयों में रोशन रखें। "

उन्होंने कहा, "दीपावली पर दीपों की श्रृंखला हमें इस बात का आभास कराती है कि हम सभी देशवासी परस्पर प्रेम व सामंजस्य से एक दूसरे के जीवन को रोशनी प्रदान कर सकते हैं और आपसी सहयोग से घने से घने अंधकार को दूर कर सकते हैं।”

सोनिया गांधी ने जोर देकर कहा, “आइए दीपोत्सव के दिन हम सभी देशवासी इस बात का संकल्प लें कि विभिन्न भाषा, धर्म, पंथ के लोग खुशियों का समग्र और सामूहिक उत्सव एक साथ मनाएंगे और अंधियारे को दूर करने वाला उम्मीदों का दीप जलाएंगे।”

दीपावली के अवसर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "दीपक का उजाला बिना किसी भेदभाव के सबको रौशनी देता है- यही दीपावली का संदेश है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sonia wishes Happy Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे