लाइव न्यूज़ :

'पार्टी मंचों पर आत्म-आलोचना की जरूरत लेकिन...', जानिए CWC बैठक में क्या बोलीं सोनिया गांधी

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 9, 2022 18:09 IST

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस के सदस्य तीन दिवसीय चिंतन शिविर से ठीक तीन दिन पहले हुई बैठक में मौजूद रहे।

Open in App
ठळक मुद्देसोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी के तेजी से पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प व एकजुटता सुनिश्चित करने के लिए नेताओं का पूरा सहयोग लें।उन्होंने कहा कि हम 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में मिल रहे हैं।

नई दिल्ली:कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने 13 से 15 मई तक राजस्थान के उदयपुर में होने वाले अपने विचार मंथन सत्र के तौर-तरीकों और एजेंडे पर काम करने के लिए दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय में बैठक की। तीन दिवसीय चिंतन शिविर से ठीक तीन दिन पहले हुई बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और सीडब्ल्यूसी के सदस्य मौजूद हैं। सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि पार्टी के तेजी से पुनरुत्थान के लिए प्रतिबद्धता, दृढ़ संकल्प व एकजुटता सुनिश्चित करने के लिए नेताओं का पूरा सहयोग लें।

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी मंचों पर आत्म-आलोचना की जरूरत है लेकिन इस तरह नहीं की जानी चाहिए कि आत्मविश्वास, मनोबल ही टूट जाए। सोनिया गांधी ने बैठक में कहा, "आपको याद होगा कि पिछली बैठक के अंत में मैंने घोषणा की थी कि हम जल्द ही एक चिंतन शिविर का आयोजन करेंगे। इसलिए हम 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में मिल रहे हैं। हमारे लगभग 400 सहयोगी भाग लेंगे। उनमें से अधिकांश संगठन या केंद्र सरकार में एक या दूसरे पद पर रहे हैं। हमने संतुलित प्रतिनिधित्व-हर कोण से संतुलन सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।"

सोनिया गांधी ने उदयपुर चिंतन शिविर से पहले सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा कि कांग्रेस सभी के लिए अच्छी रही है, उस कर्ज को पूरी तरह से चुकाने का समय आ गया है। उन्होंने आगे कहा, "हमारा विचार-विमर्श छह समूहों में होगा। ये राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक न्याय, किसान, युवा और संगठनात्मक मुद्दों को उठाएंगे। प्रतिनिधियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वे किस समूह में भाग लेंगे। 15 मई की दोपहर को सीडब्ल्यूसी से मंजूरी मिलने के बाद हम उदयपुर नव संकल्प को अपनाएंगे।"

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने 1998, 2003 और 2013 में अपने 'चिंतन शिविर' आयोजित किए। इनमें से शिमला में 2003 का सत्र पार्टी के लिए फायदेमंद था क्योंकि यह एक साल बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को हराकर सत्ता में आई और दस साल तक देश पर शासन किया। लेकिन कांग्रेस को 2014 से चुनावों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी राज्यसभा में 29 और लोकसभा में 53 सीटों पर सिमट गई है।

इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने 21 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि चुनावी हार के एक महीने बाद ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने 2024 के लिए एक अधिकार प्राप्त कार्य समूह के गठन की घोषणा की ताकि आगे की राजनीतिक चुनौतियों का समाधान किया जा सके। समूह का गठन कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बीच कई बैठकों के बाद किया गया था, जिन्होंने हाल ही में पार्टी में शामिल होने से इनकार किया था।

टॅग्स :कांग्रेस कार्य समितिसोनिया गाँधीकांग्रेसराहुल गांधीउदयपुरराजस्थान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए