पीएम मोदी के संबोधन से पहले सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर दिया देश के नाम संदेश, जानिए क्या कहा?

By पल्लवी कुमारी | Published: April 14, 2020 07:31 AM2020-04-14T07:31:21+5:302020-04-14T07:31:21+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को 21 दिन के देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की, जिसकी अवधि मंगलवार को खत्म हो रही है।

sonia gandhi Video message to nation on Covid-19 before pm modi address to nation | पीएम मोदी के संबोधन से पहले सोनिया गांधी ने वीडियो जारी कर दिया देश के नाम संदेश, जानिए क्या कहा?

Sonia Gandhi (File Photo)

Highlightsसोनिया गांधी देश के सभी लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा है। सोनिया गांधी ने कहा- इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं।

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज ( 14 अप्रैल) सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। ठीक इसके कुछ घंटे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के नाम अपना एक वीडियो जारी कर संदेश दिया है। वीडियो को कांग्रेस के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो शेयर कर लिखा है, ''कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश, कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद।''

वीडियो में सोनिया गांधी कह रही हैं, ''मुझे उम्मीद है कि इस कोरोना महामारी संकट के दौरान आप सब अपने-अपने घरों में सुरक्षित होंगे। सबसे पहले मैं इस संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए सभी देशवासियों को दिल से धन्यवाद करती हूं। आशा करती हूं कि आप सभी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे होंगे। आप सब दूरी बनाए रखने का पूरी तरह पालन करें। अपने-अपने घरों में रहें। समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। बहुत ज्यादा जरूरी होने पर ही घर के बाहर कदम रखें और वो भी मास्क, चुनी या गमछा लगाकर आप सभी इस लड़ाई में सहयोग करें। आज कोरोना से इस संकट से निपटने में आप सबका डट कर खड़ रहने से ज्यादा बड़ी शक्ति और क्या हो सकती है।''


पीएम नरेंद्र मोदी कर सकते हैं लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान

कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू 21 दिन के लॉकडाउन के अंतिम दिन मंगलवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर जनता उत्सुक है। राज्यों के साथ व्यापक तौर पर हुई चर्चा के बाद लॉकडाउन को दो हफ्ते तक बढ़ाने को लेकर आम सहमति बनती दिखी थी। इस बीच, यह उम्मीद बढ़ी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रमवार तरीके से आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की योजना पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। तमिलनाडु और अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक विस्तार देने की आधिकारिक घोषणा की। इन दोनों राज्यों के अलावा ओडिशा, पंजाब, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक पहले ही यह कदम उठा चुके हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, '' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2020 को सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे।''

Web Title: sonia gandhi Video message to nation on Covid-19 before pm modi address to nation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे