सोनिया गांधी दिल्ली से जयपुर के लिए हुईं रवाना, राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 14, 2024 09:00 AM2024-02-14T09:00:08+5:302024-02-14T09:03:37+5:30

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार की सुबह में अपने आवास से राजस्थान के जयपुर के लिए निकली हैं, जहां से वह राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल  करेंगी। 

Sonia Gandhi leaves for Jaipur from Delhi, will file nomination for Rajya Sabha elections | सोनिया गांधी दिल्ली से जयपुर के लिए हुईं रवाना, राज्यसभा चुनाव के लिए दाखिल करेंगी नामांकन

एएनआई

Highlightsसोनिया गांधी बुधवार की सुबह में अपने आवास से राजस्थान के जयपुर के लिए निकली हैंजयपुर में सोनिया गांधी राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगीपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, अप्रैल में रिटायर हो रहे हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी बुधवार की सुबह में अपने आवास से राजस्थान के जयपुर के लिए निकली हैं, जहां से वह राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अभी तक रायबरेली से लोकसभा के लिए चुनकर संसद जाती थीं लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि वो राज्यसभा के जरिये संसद में प्रवेश करेंगी। सोनिया गांधी के इस कदम से साफ है कि वो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगी। 

देश में राज्यसभा सासंदों के लिए चुनाव 27 फरवरी को होना है। कंग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी 1998 से 2022 के बीच लगभग 22 वर्षों तक पार्टी की कमान संभालने वाली पांच बार लोकसभा सांसद हैं।

सूत्रों के मुताबिक, जब वह जयपुर में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी तो उनके बेटे राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी उनके साथ होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, जो पिछली बार राजस्थान से राज्यसभा के लिए चुने गए थे, इस साल अप्रैल में राज्यसभा से रिटायर हो रहे हैं। 

देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी राज्यसभा की सदस्य रह चुकी हैं। वहीं सोनिया गांधी गांधी परिवार की पारंपरिक सीट माने वाले जाने वाली उत्तर प्रदेश के रायबरेली से पांच बार लोकसभा के लिए चुनी गई हैं। राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करने का कदम इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले उठाया गया है।

कांग्रेस ने अभी तक 15 राज्यों की 56 सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। चुनाव आयोग ने पिछले महीने 56 राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था और मतदान 27 फरवरी को होगा।

Web Title: Sonia Gandhi leaves for Jaipur from Delhi, will file nomination for Rajya Sabha elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे