पालघर, 21 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले में घरेलू झगड़े के बाद 18 वर्षीय शख्स ने अपनी मां की कथित तौर पर गला घोटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार रात को वसई इलाके में हुई। वसई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मां और बेटे की पारिवारिक मुद्दों पर आए दिन लड़ाई होती रहती थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को फिर उनका झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी ने अपनी 48 वर्षीय मां की कथित रूप से बेल्ट से गला घोटकर हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।