सड़क हादसे में बेटे की मौत, तेरहवीं पर शिक्षक पिता ने बाइक सवार युवाओं को 51 हेलमेट भेंट किए

By भाषा | Published: December 4, 2019 06:42 PM2019-12-04T18:42:06+5:302019-12-04T18:42:06+5:30

जिले के तेजगढ़ कस्बे के निवासी शिक्षक महेन्द्र दीक्षित के युवा बेटे विभांशु का पिछले दिनों तेजगढ़ के पास सर्रा रोड पर सड़क हादसे में निधन हो गया था। हादसे के दौरान उनका बेटा हेलमेट नहीं पहना था और इसके चलते सिर की गंभीर चोट के कारण ही उसकी मौत हुई थी।

Son dies in road accident, teacher father on thirteenth presented 51 helmets to bike riding youth | सड़क हादसे में बेटे की मौत, तेरहवीं पर शिक्षक पिता ने बाइक सवार युवाओं को 51 हेलमेट भेंट किए

हादसे के समय मेरा बेटा हेलमेट नहीं पहना था।

Highlightsमेरे बेटे की असमय हुई मृत्यु से जहां हमारे परिवार को गहरा सदमा लगा है।वहीं ईश्वर न करें कि इस प्रकार की घटना किसी के भी साथ हो।

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सड़क हादसे में 25 वर्षीय बेटे की मौत के बाद शिक्षक पिता ने अनूठी पहल करते हुए बेटे की तेहरवीं पर बुधवार को आए बाइक सवार युवाओं को 51 हेलमेट भेंट किये।

जिले के तेजगढ़ कस्बे के निवासी शिक्षक महेन्द्र दीक्षित के युवा बेटे विभांशु का पिछले दिनों तेजगढ़ के पास सर्रा रोड पर सड़क हादसे में निधन हो गया था। हादसे के दौरान उनका बेटा हेलमेट नहीं पहना था और इसके चलते सिर की गंभीर चोट के कारण ही उसकी मौत हुई थी।

मंगलवार को बेटे की तेरहवीं पर दीक्षित ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि मेरे बेटे की असमय हुई मृत्यु से जहां हमारे परिवार को गहरा सदमा लगा है वहीं ईश्वर न करें कि इस प्रकार की घटना किसी के भी साथ हो। हादसे के समय मेरा बेटा हेलमेट नहीं पहना था। इस कारण बेटे की तेरहवीं संस्कार में 51 युवाओं को हेलमेट भेंट किये हैं ताकि वे यह पहनकर अपने जीवन का सुरक्षित रखें।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित तेजगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक के के तिवारी ने कहा कि सभी को हमेशा ही हेलमेट पहनकर वाहन चलाना चाहिये क्योंकि हेलमेट पहनने से जहां स्वयं की सुरक्षा तो होती ही है वहीं पकड़े जाने से जुर्माना की राशि से भी बचा जाता है।

जिस प्रकार से दीक्षित परिवार द्वारा हेलमेट का वितरण किया गया है। समाज में इस तरह की जागरूकता से निश्चित ही अच्छा संदेश जायेगा। 

Web Title: Son dies in road accident, teacher father on thirteenth presented 51 helmets to bike riding youth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे