पैसों के विवाद में पिता की पिटाई से पुत्र की मौत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 17:26 IST2021-03-13T17:26:27+5:302021-03-13T17:26:27+5:30

Son dies after beating father in money dispute | पैसों के विवाद में पिता की पिटाई से पुत्र की मौत

पैसों के विवाद में पिता की पिटाई से पुत्र की मौत

बहराइच (उप्र) 13 मार्च उत्‍तर प्रदेश के बहराइच जिले की नानपारा कोतवाली इलाके में पैसों के विवाद में एक पिता द्वारा अपने ही बेटे की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पिता को हिरासत में ले लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि नानपारा कोतवाली के घसियारनपुरा मोहल्ले में मोहम्मद सलीम नामक व्यक्ति ने दो शादियां की हैं।

कुमार ने बताया कि सलीम की पहली पत्नी के पुत्र मोहम्मद कामिल (25) से सलीम का सम्पत्ति व पैसों को लेकर गुरुवार को विवाद हुआ था और विवाद के दौरान सलीम ने अपने पुत्र कामिल की लाठी डंडे से पिटाई की थी।

उन्होंने बताया कि कामिल को आई चोटों के बाद कोतवाली नानपारा में मारपीट और धमकी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई थी। अधिकारी ने बताया कि घायल कामिल को नानपारा के सरकारी अस्पताल से बहराइच जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हेड इंजरी बताया गया है। उन्होंने बताया कि कामिल के पिता सलीम के खिलाफ बेटे की गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son dies after beating father in money dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे