कभी पाकिस्तान कहता है कि पासपोर्ट चाहिए, कभी कहता है इसकी जरूरत नहीं, माजरा क्या हैः विदेश मंत्रालय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 05:43 PM2019-11-07T17:43:00+5:302019-11-07T17:43:00+5:30

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों की यात्रा के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिये दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था और भारत उसपर कायम रहेगा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं। कभी वे कहते हैं कि पासपोर्ट चाहिए और कभी कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं।

Sometimes Pakistan says passport is needed, sometimes it is not needed, what is the matter: Foreign Ministry | कभी पाकिस्तान कहता है कि पासपोर्ट चाहिए, कभी कहता है इसकी जरूरत नहीं, माजरा क्या हैः विदेश मंत्रालय

कुमार ने कहा कि एकतरफा तरीके से इसमें संशोधन नहीं किये जा सकते।

Highlightsकरतारपुर के लिये पासपोर्ट को लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं: विदेश मंत्रालयफिलहाल, एक द्विपक्षीय समझौता आवश्यक दस्तावेजों को निर्दिष्ट करता है।

भारत ने करतारपुर गलियारे के उद्घाटन से दो दिन पहले बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय श्रद्धालुओं को दरबार साहिब मंदिर के दर्शन के लिये पासपोर्ट की जरूरत होगी या नहीं, इसे लेकर पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय तीर्थयात्रियों की यात्रा के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिये दोनों देशों के बीच समझौता हुआ था और भारत उसपर कायम रहेगा। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान से परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं। कभी वे कहते हैं कि पासपोर्ट चाहिए और कभी कहते हैं कि इसकी जरूरत नहीं।

फिलहाल, एक द्विपक्षीय समझौता आवश्यक दस्तावेजों को निर्दिष्ट करता है।" कुमार ने कहा कि एकतरफा तरीके से इसमें संशोधन नहीं किये जा सकते। गौरतलब है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट किया था कि पासपोर्ट की जरूरत नहीं होगी, लेकिन समझौते के अनुसार, पासपोर्ट जरूरी होगा।

कुमार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान ने अभी भारत के उन गणमान्य व्यक्यिों की सूची की पुष्टि नहीं की है जो पाकिस्तान में करतारपुर उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा, "हम मानकर चल रहे हैं कि पाकिस्तानी पक्ष के साथ साझा किए गए पहले जत्थे के सभी नामों को मंजूरी दे दी गई है।" विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को इस समारोह में भाग लेने वाले भारत के गणमान्य व्यक्तियों की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। 

Web Title: Sometimes Pakistan says passport is needed, sometimes it is not needed, what is the matter: Foreign Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे