जयपुर एयरपोर्ट पर शशि थरूर फंसे, 'सिस्टर' बोले थे किसी ने 'पिस्टल' सुन लिया

By भारती द्विवेदी | Published: January 25, 2018 09:08 PM2018-01-25T21:08:46+5:302018-01-25T21:21:48+5:30

सीआईएसएफ सूत्रों ने कंफर्म कर दिया है कि शशि थरूर को डिटेन नहीं किया गया है। 

Someone heard tharoor saying pistol when he said sister at jaipur airport | जयपुर एयरपोर्ट पर शशि थरूर फंसे, 'सिस्टर' बोले थे किसी ने 'पिस्टल' सुन लिया

जयपुर एयरपोर्ट पर शशि थरूर फंसे, 'सिस्टर' बोले थे किसी ने 'पिस्टल' सुन लिया

कांग्रेस सांसद शशि थरूर 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' में हिस्सा लेने के लिए जयपुर गए हैं। ऐसी खबर आई थी कि जयपुर एयरपोर्ट पर कांग्रेस सांसद के बैग से पिस्टल मिला था, जिसकी वजह से उन्हें 35 मिनट तक रोक कर डिटेन किया गया है। लेकिन एएनआई की खबर के अनुसार सीआईएसएफ सूत्रों ने कंफर्म कर दिया है कि शशि थरूर को डिटेन नहीं किया गया है। 


सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक एयरपोर्ट पर शशि थरूर अपनी बहन का इंतजार कर रहे थे। किसी ने उनसे पूछा कि वो किस का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा- 'माय सिस्टर', लेकिन सामने वाले को सिस्टर को  पिस्टल सुन लिया और उसने इसकी शिकायत सुरक्षाकर्मियों से कर दी। एजेंसियां हरकत में आईं और थरूर से पूछताछ की गई। हालांकि तुरंत ही अहसास हो गया कि ये महज सुनने वाले की गलती की वजह से हुआ है। मामले को तुरंत ही खत्म कर थरूर को रवाना कर दिया गया।

बता दें कि 'जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल' का 11वां संस्करण शुरू हो चुका है। ये फेस्टिवल 25-29 जनवरी तक चलेगा। शशि थरूर हर साल इस फेस्टिवल में हिस्सा लेते हैं। 

Web Title: Someone heard tharoor saying pistol when he said sister at jaipur airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे