मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं: पुलिस

By भाषा | Updated: February 27, 2021 20:42 IST2021-02-27T20:42:30+5:302021-02-27T20:42:30+5:30

Some 'very influential people' involved in drug seizure: Police | मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं: पुलिस

मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘बहुत प्रभावशाली लोग’ शामिल हैं: पुलिस

कोलकाता, 27 फरवरी कोलकाता पुलिस का कहना है कि मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले में कुछ ‘‘बहुत प्रभावशाली लोग’’ शामिल हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस मामले में भाजपा के दो नेताओं राकेश सिंह और पामेला गोस्वामी को गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कोलकाता पुलिस के मादक पदार्थ विभाग के अधिकारी भाजपा राज्य समिति के सदस्य सिंह के करीबी सहयोगी की भी तलाश कर रहे हैं, जिस पर गोस्वामी की कार में कोकीन रखने का आरोप लगाया गया है।

भारतीय जनता युवा मोर्चा की राज्य सचिव गोस्वामी और दो अन्य को 19 फरवरी को दक्षिण कोलकाता के न्यू अलीपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। गोस्वामी की कार से 90 ग्राम कोकीन बरामद हुई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमारे पास कुछ बहुत प्रभावशाली लोगों के नाम हैं जो शायद इस मामले में शामिल हैं। वे सिंह और गोस्वामी दोनों को जानते हैं। हम एक ऐसे व्यक्ति की भी तलाश कर रहे हैं, जो विशेष रूप से तस्करी में सक्रिय है।’’

पुलिस ने गोस्वामी की गिरफ्तारी के बाद उनका मोबाइल फोन जब्त कर लिया था।

सिंह को पूर्वी बर्धमान जिले के गलसी से 23 फरवरी को उस समय गिरफ्तार किया था, जब वह कथित तौर पर भागने की कोशिश कर रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some 'very influential people' involved in drug seizure: Police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे