मेरी मंशा को मेरे कुछ सहयोगियों ने गलत ढंग से पेश किया: राजीव बनर्जी

By भाषा | Published: January 16, 2021 09:58 PM2021-01-16T21:58:24+5:302021-01-16T21:58:24+5:30

Some of my colleagues misrepresented my intention: Rajiv Banerjee | मेरी मंशा को मेरे कुछ सहयोगियों ने गलत ढंग से पेश किया: राजीव बनर्जी

मेरी मंशा को मेरे कुछ सहयोगियों ने गलत ढंग से पेश किया: राजीव बनर्जी

कोलकाता, 16 जनवरी पश्चिम बंगाल के अंसतुष्ट मंत्री राजीव बनर्जी ने उनके अगले राजनीतिक कदम को लेकर लगाई जा रही अटकलों के बीच शनिवार को कहा कि उनके कुछ सहयोगियों ने उनकी मंशा को गलत ढंग से पेश किया।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जमीनी स्तर पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की समस्याओं को पार्टी के शीर्ष नेताओं तक पहुंचाने की कोशिश की तो उनके कुछ सहयोगियों ने उनकी मंशा को गलत ढंग से रखा।

बनर्जी ने एक ‘फेसबुक लाइव सत्र’ के दौरान कहा कि वह धैर्यपूर्वक उस समय की प्रतीक्षा कर रहे है जब ‘‘पूरी तरह से लोगों की भलाई से संबंधित’’ उनकी शिकायतों का निवारण किया जायेगा।

वन मंत्री ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी प्रमुख (ममता बनर्जी) की तरह, मैं भी साधारण जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान देने में विश्वास करता हूं, जो निस्वार्थ भाव से संगठन के लिए मेहनत करते हैं। हालांकि यदि मैं यह देखूं कि इन कार्यकर्ताओं को उनका उचित सम्मान नहीं मिल रहा है...अगर वे निराश हैं और दुखी है तो मैं शीर्ष नेतृत्व को उनकी भावनाओं के बारे में अवगत कराने की कोशिश करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने पार्टी के अनुशासन का कभी भी उल्लंघन नहीं किया जैसा कि कुछ ने दावा किया है। उन्होंने कहा, ‘‘जब भी जनता की भलाई करने के मेरे मिशन के रास्ते में कोई बाधा आती है, तो मैंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष इसे रखने की कोशिश की। हमारे कुछ नेताओं ने मेरे विचारों को गलत तरीके से पेश किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some of my colleagues misrepresented my intention: Rajiv Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे