एमवीए के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं: सोमैया

By भाषा | Updated: October 22, 2021 23:34 IST2021-10-22T23:34:49+5:302021-10-22T23:34:49+5:30

Some MVA leaders behaving like "spokesmen of drug mafia": Somaiya | एमवीए के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं: सोमैया

एमवीए के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं: सोमैया

मुंबई, 22 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता किरीट सोमैया ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के कुछ नेता ‘‘मादक पदार्थ माफियाओं के प्रवक्ताओं’’ की तरह व्यवहार कर रहे हैं।

उन्होंने राज्य के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक पर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ नियमित रूप से आरोप लगाने के लिए निशाना साधा।

एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त किये जाने संबंधी मामले की जांच कर रही है। इस मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है।

मलिक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ जब्त किये जाने के मामले को लेकर वानखेड़े पर निशाना साधते रहे हैं और उनका आरोप है कि अधिकारी बॉलीवुड को निशाना बना रहे है।

सोमैया ने कहा, ‘‘समीर वानखेड़े को कुछ होता है तो लोग राज्य में मादक पदार्थ माफियाओं को नहीं बख्शेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some MVA leaders behaving like "spokesmen of drug mafia": Somaiya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे