संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत, जांच जारी

By भाषा | Published: February 23, 2021 03:15 PM2021-02-23T15:15:17+5:302021-02-23T15:15:17+5:30

Soldier killed by shooting under suspicious circumstances, investigation continues | संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत, जांच जारी

संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से सिपाही की मौत, जांच जारी

गाजीपुर (उप्र) 23 फरवरी उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में संदिग्‍ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि छुट्टी लेकर अपने घर खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव आये उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही अजय यादव (29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि मृतक सिपाही के हाथ में एक पिस्तौल थी और एक पिस्तौल उसके पैर के पास पड़ी थी।

जानकारी के अनुसार बभनौली गांव निवासी अजय यादव अमेठी जिला के गौरीगंज में तैनात थे और 15 दिनों की छुट्टी लेकर अपनी चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आए थे।

पुलिस के अनुसार अजय के मोबाइल फोन पर सोमवार की सुबह कॉल आई थी और वह बात करते हुए घर से बाहर निकले थे।

उन्होंने बताया कि सुबह ही कुछ युवकों ने सूचना दी कि कोई घायल रामपुर के पास सड़क पर गिरा है, मौके पर मृतक सिपाही के हाथ में एक पिस्तौल थी और एक पिस्तौल पैर के पास पड़ी थी।

पुलिस के अनुसार सिपाही के सिर के अगले हिस्से में गोली लगी थी।

यादव को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था कि लेकिन रास्‍ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी।

खानपुर के थाना प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पता किया जा रहा है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।

उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier killed by shooting under suspicious circumstances, investigation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे