श्रीनगर, 20 दिसम्बर जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने रविवार को सुरक्षा बलों के एक दल पर एक ग्रेनेड फेंका जिससे एक जवान घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शाम करीब 6.50 बजे जिले के अचाबल क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका।
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।