कर्नाटक में सर्प मंदिर क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Published: November 13, 2021 10:13 PM2021-11-13T22:13:54+5:302021-11-13T22:13:54+5:30

Snake temple damaged in Karnataka, Hindu organizations protest | कर्नाटक में सर्प मंदिर क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

कर्नाटक में सर्प मंदिर क्षतिग्रस्त, हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

मंगलुरु, 13 नवंबर कर्नाटक में कोडिकल के समीप एक पवित्र उपवन (नागवन) में एक सर्प मंदिर शनिवार को क्षतिग्रस्त पाया गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नागवन में कुछ बदमाशों ने एक पत्थर उखाड़ दिया। स्थानीय लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे।

दक्षिणपंथी संगठनों विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपियों को फौरन गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे 15 नवंबर को कोडिकल शहर में बंद का आह्वान करेंगे।

विहिप नेता शरण पम्पवेल ने कहा कि यह तीसरी बार है, जब जिले में नाग देवता को अपवित्र किया गया। पहली घटना पनम्बुर में हुई थी। उसके बाद कुलुर में ऐसी घटना हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘हिंदू पूजा केंद्रों को अपवित्र करने की यह पहले से बनायी योजना है।’’

बजरंग दल के पुनीत अत्तावर ने भी कहा कि अगर दोषियों को एक दिन के भीतर गिरफ्तार नहीं किया गया तो बंद का आह्वान किया जाएगा। मंगलुरु उत्तर के विधायक भारत शेट्टी और स्थानीय पार्षद भी कोडिकल में प्रदर्शन में शामिल हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Snake temple damaged in Karnataka, Hindu organizations protest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे