गुजरात के महीसागर में साँप ने काटा तो गुस्साए व्यक्ति ने उसे चबा लिया, दोनों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2019 20:22 IST2019-05-06T20:22:15+5:302019-05-06T20:22:15+5:30

गुजरात के महीसागर जिले में सर्पदंश से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, लेकिन मरने से पहले वह भी साँप को काट लिया और उसे भी मार दिया। गांव के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई।

Snake Bites Man And Man Eats Snake In Gujarat. | गुजरात के महीसागर में साँप ने काटा तो गुस्साए व्यक्ति ने उसे चबा लिया, दोनों की मौत

व्यक्ति को सांप ने डंस लिया तो गुस्साए शख्स ने उल्टा ही सांप को काट लिया।

Highlightsएक अधिकारी ने बताया कि अजनवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। यहां से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई।

गुजरात के महीसागर जिले में सर्पदंश से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, लेकिन मरने से पहले वह भी साँप को काट लिया और उसे भी मार दिया। गांव के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। यहां से 120 किलोमीटर दूर संतरामपुर तहसील के अजनवा गांव में शनिवार को दोपहर बाद यह घटना हुई।

अजनवा गांव के सरपंच कानू बारिया ने बताया, ‘‘पर्वत गाला बारिया एक ऐसी जगह पास खड़ा था, जहाँ एक खेत से ट्रक पर मक्का लादा जा रहा था। तभी एक साँप बाहर निकला। उसे देखते ही अन्य लोग वहाँ से भाग गए, लेकिन वह यह दावा करते हुये वहीं खड़ा रहा कि उसने कई साँपों को पहले भी पकड़ चुका है।’’

उन्होंने बताया, ‘‘उसने उस साँप को पकड़ लिया, जिसने उसके हाथ और चेहर पर डस लिया। इसके जवाब में पर्वत ने भी उस साँप को काट लिया और साँप को मार भी दिया।’’ सरपंच बारिया ने बताया कि उसे लुनावाड़ा शहर के एक अस्पताल में ले जाया गया और फिर हालत गंभीर देखते हुये उसे गोधरा भेज दिया गया, लेकिन सांप का जहर उसके शरीर में फैल जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि अजनवा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है। 

Web Title: Snake Bites Man And Man Eats Snake In Gujarat.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे