तमिलनाडु में तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़, 3.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त

By भाषा | Updated: November 13, 2020 22:21 IST2020-11-13T22:21:28+5:302020-11-13T22:21:28+5:30

Smugglers gang busted in Tamil Nadu, gold worth Rs 3.60 crore seized | तमिलनाडु में तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़, 3.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त

तमिलनाडु में तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़, 3.60 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त

चेन्नई, 13 नवंबर चेन्नई में सोने की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर 3.60 करोड़ रुपये की कीमत का सोना जब्त किया गया है। इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर हवाई अड्डा के शौचालय में हवाई अड्डे के एक कर्मचारी से दो किलोग्राम सोना का ‘पेस्ट’ बरामद किया गया।

उन्होंने कहा कि कर्मचारी से पूछताछ के आधार पर गिरोह के सरगना, उसके दो साथियों और एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह एक अन्य मामले में शुक्रवार को अबूधाबी से आए एक विमान के शौचालय में सोने के तीन पैकेट मिले।

एक अधिकारी ने कहा कि दोनों मामलों में कुल मिलाकर 3.60 रुपये का सोना जब्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smugglers gang busted in Tamil Nadu, gold worth Rs 3.60 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे