VIDEO: अजय राय के 'लटके-झटके' वाले बयान पर बोलीं स्मृति ईरानी- अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे

By मनाली रस्तोगी | Updated: December 20, 2022 16:32 IST2022-12-20T16:23:41+5:302022-12-20T16:32:59+5:30

कांग्रेस नेता अजय राय के 'लटके-झटके' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि अगर वे भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों, महिला नेताओं का अपमान करते हैं तो गांधी परिवार खुश होगा?

Smriti Irani says if Gandhi family like such language why will leaders apologise | VIDEO: अजय राय के 'लटके-झटके' वाले बयान पर बोलीं स्मृति ईरानी- अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे

VIDEO: अजय राय के 'लटके-झटके' वाले बयान पर बोलीं स्मृति ईरानी- अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे

Highlightsस्मृति ईरानी ने कहा कि ऐसी कई टिप्पणियां गांधी परिवार की मौजूदगी में की गईं।स्मृति ईरानी पर दिए अपने बयान को लेकर अजय राय ने माफी मांगने से मना कर दिया।राय ने कहा कि यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नेता स्मृति ईरानी पर कांग्रेस नेता अजय राय ने सोमवार को तंज कसते हुए कहा था कि वह सिर्फ 'लटके-झटके' दिखाने के लिए अमेठी आती हैं। इस बयान के बाद भाजपा ने राय और कांग्रेस पर चौतरफा हमला किया। इस बीच ईरानी ने मंगलवार को कहा, "कांग्रेस नेताओं को ऐसा क्यों लगता है कि अगर वे भारतीय सेना, आजादी के लिए लड़ने वालों, महिला नेताओं का अपमान करते हैं तो गांधी परिवार खुश होगा?"

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "ऐसी कई टिप्पणियां गांधी परिवार की मौजूदगी में की गईं। अगर गांधी परिवार को ऐसी भाषा पसंद है तो नेता माफी क्यों मांगेंगे।" इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता स्मृति ईरानी ने सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय के बयान को लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा था। 

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से यह सवाल भी किया कि क्या वह राय द्वारा राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने के बाबत की गई घोषणा को पक्का समझें। स्मृति ईरानी से ट्वीट कर पूछा था, "सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है। तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं?"

वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर दिए अपने बयान को लेकर अजय राय ने माफी मांगने से मना कर दिया। उन्होंने कहा, "मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था। यह हमारी बोलचाल की भाषा है जिसका अर्थ है कि कोई अचानक प्रकट होता है और कुछ कहता है और फिर गायब हो जाता है। यह असंसदीय भाषा नहीं है। तो मैं माफी क्यों मांगूं?" बता दें, राय के बयान को लेकर कई भाजपा नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला है। 

Web Title: Smriti Irani says if Gandhi family like such language why will leaders apologise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे