नेशनल हेराल्ड मामले में स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप, कहा- खबर ना छपे इसलिए गए कोर्ट

By भारती द्विवेदी | Published: September 11, 2018 01:55 PM2018-09-11T13:55:18+5:302018-09-11T13:56:50+5:30

Smriti Irani Press Conference Updates, Highlights in Hindi: स्मृति ईरानी ने कहा है कि गांधी परिवार ने करोड़ों की कंपनी 50 लाख में खरीदी है। साथ ही कांग्रेस की नीतियों की वजह से बैंकों को घाटा हुआ है।

smriti iraní alleges that Rahul Gandhi went to court in order to stop news in national herald case | नेशनल हेराल्ड मामले में स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप, कहा- खबर ना छपे इसलिए गए कोर्ट

प्रेस कांफ्रेस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

नई दिल्ली, 11 सितंबर: नेशनल हेराल्ड मामले में स्मृति ईरानीराहुल गांधी को लेकर तीखी टिप्पणी की है। स्मृति ईरानी ने प्रेस कांफ्रेस करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से जवाब मांगा है। उन्होंने कहा है कि राहुल और सोनिया गांधी दोनों ही सवालों के घेरे में हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि राहुल इनकम टैक्स रोकने और मीडिया में खबर छापने से रोकने के लिए कोर्ट गए। गांधी परिवार हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। उन्होंने करोड़ों की कंपनी 50 लाख में खरीदी है। कांग्रेस की नीतियों की वजह से बैंकों को घाटा हुआ है।

रघुराम राजन के बयान पर बात करते हुए उन्होंने कहा है- 'कल कांग्रेस का बुरी तरह एक्सपोज गई। रघुराम राजन का बयान स्पष्ट रूप से साबित करता है कि कांग्रेस ही एनपीए में वृद्धि के लिए जिम्मेदार है। राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और सोनिया गांधी करदाता के पैसे गड़बड़ करना चाहते थे।'


प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों द्वारा मेहुली चोकसी से जुड़े सवाल पूछने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'ये सवाल जांच एंजेंसियों से पूछी जानी चाहिए। केंद्रीय मंत्री के तौर पर मुझे इस सवाल का जवाब नहीं देना है।'


गौरतलब है कि सोमवार (10 सितंबर) को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गर्वनर रघुराम राजन ने बैंकों के एनपीए के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था। रघुराम राजन ने संसदीय समिति को जवाब देते हुए कहा था कि बैंकों के अधिक नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट्स (NPA) के लिए बैंकर्स और आर्थिक मंदी के साथ फैसले लेने में यूपीए-एनडीए सरकारों ने सुस्ती दिखाई है। सबसे अधिक बैड लोन साल 2006-2008 के बीच यूपीए सरकार के समय में दिए गए हैं।

English summary :
Smriti Irani Press Conference Updates, Highlights in Hindi: In National Herald case, Smriti Irani has made a sharp comment about Rahul Gandhi. Smriti Irani has serious allegations against Congress President Rahul Gandhi by press conference. Also, in the National Herald case, Rahul Gandhi has asked for a reply. He has said that both Rahul and Sonia Gandhi are in the circle of questions.


Web Title: smriti iraní alleges that Rahul Gandhi went to court in order to stop news in national herald case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे