नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा से ढाई करोड़ रुपये कीमत का स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Published: August 20, 2021 10:17 PM2021-08-20T22:17:03+5:302021-08-20T22:17:03+5:30

Smack worth Rs 2.5 crore recovered from Rupiedha located on Nepal border, three smugglers arrested | नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा से ढाई करोड़ रुपये कीमत का स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा से ढाई करोड़ रुपये कीमत का स्मैक बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने बृहस्पतिवार की रात नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा बॉर्डर से करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत का स्मैक बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें से एक नेपाली नागरिक है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शुक्रवार को पत्रकारों से बताया कि बृहस्पतिवार की रात पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्त के दौरान रुपईडीहा-नेपालगंज मार्ग पर रुपईडीहा कस्बा निवासी जुनैद उर्फ मंजन और सेबू तथा नेपाली नागरिक रनबीर सोनी को गिरफ्तार कर उनके पास से 241 ग्राम स्मैक, करीब 70 हजार रुपये की नेपाली मुद्रा, 5,500 रुपये भारतीय मुद्रा और तीन मोबाइल बरामद किए। उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस कानून एवं अन्य सुसंगत कानूनों के तहत अलग अलग तीन मामले दर्ज किए गए हैं। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। रूपईडीहा थाने के प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ 41 लाख रुपये आंकी गयी है। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smack worth Rs 2.5 crore recovered from Rupiedha located on Nepal border, three smugglers arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे