लाइव न्यूज़ :

Uttarakhand Ki Taja Khabar: कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान हुई अधिकारी की मौत, सहयोगियों को लगा मीटिंग में सो रहे थे CRT प्रभारी

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 26, 2020 10:48 IST

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम (CRT) के प्रभारी जसवंत सिंह की रविवार को मृत्यु हो गई, जिसपर अधिकारियों व सिंह के सहयोगियों का कहना है कि जिस समय यह घटना हुई, तब सिंह के सहकर्मियों को लगा कि वो सो रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देउत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम के प्रभारी जसवंत सिंह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान मृत्यु हो गईरुद्रपुर में लोक निर्माण विभाग में एक सहायक इंजीनियर पद पर जसवंत सिंह तैनात थे

नई दिल्ली: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम (CRT) के प्रमुख अधिकारी जसवंत सिंह की रविवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मृत्यु हो गई। इस मामले में जसवंत के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य अधिकारियों का कहना है कि इस दौरान सभी को लगा कि वो सो गए हैं। 

रुद्रपुर में लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता जसवंत सिंह को किच्छा नगरपालिका में कोविड-19 सिटी रिस्पांस टीम का प्रभारी नियुक्त किया गया था। वह अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों के दस्तावेजीकरण से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिए किच्छा में थे। सिंह के सहयोगियों के अनुसार, मीटिंग के दौरान उनकी आंखें बंद थी। ऐसे में अन्य लोगों को लगा कि वे सो रहे हैं। हालांकि, जब सहयोगियों ने कार्यक्रम के अंत में सिंह को जगाने की कोशिश की तो वे नीचे गिर गए। इसके बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबुक, किच्छा नगरपालिका में डाटा ऑपरेटर का काम करने वाले प्रवीण सिंह ने बताया कि वो यहां पर एक ट्रेनिंग देने के लिए आए थे लेकिन कार्यक्रम के शुरुआत में ही उन्होंने कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि वो रुद्रपुर में एक क्वारंटीन सेंटर में देर रात तक ड्यूटी करते रहे, इसलिए उन्हें नींद आ रही है। उन्होंने अन्य सीनियर अधिकारियों से कहा कि वो क्रायक्रम को जारी रखें।

प्रवीण सिंह ने ये भी बताया कि जब कार्यक्रम समाप्त हो गया और उन्हें उठाने के बाद भी वह नहीं उठे, तो हमने उन्हें जगाने की कोशिश की। उन्हें बेहोश देखकर, हममें से कुछ ने उनके चेहरे पर पानी छिड़का, लेकिन वह भी काम नहीं किया। ऐसे में फिर हम उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल, जसवंत सिंह के परिजनों के साथ-साथ उच्च अधिकारियों को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, किच्छा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज उमेश मलिक ने बताया कि सिंह के शव का पोस्टमार्टम हो गया है लेकिन अभी उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है। रिपोट आने के बाद ही पता चलेगा कि उनकी मौत का कारण क्या है। 

टॅग्स :उत्तराखण्डसीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजलवायु परिवर्तन का शिकार होती महिलाएं 

क्राइम अलर्टDelhi Vasant Kunj Accident: जीवन की एकमात्र उम्मीद अब खत्म?, मर्सिडीज एसयूवी की चपेट में आकर जान गंवाने वाले रेस्तरां कर्मचारी रोहित के परिवार ने कहा- अब किसके सहारे...

भारतकन्दाड़ और इंद्रोलीः गांव वालों का ये फैसला वाकई कमाल का है...!

भारतUttarakhand Foundation Day: पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी सौगात, 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उद्घाटन

भारतडोनाल्ड ट्रंप को मंडुए की रोटी या बिस्कुट खाते हुए नहीं देखूंगा, तब तक बूढ़ा नहीं होउंगा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा-मैदान नहीं छोड़ेंगे

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट