बिहार: मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में मिले कई नरकंकाल को लेकर अब पुलिस सवालों के घेरे में

By एस पी सिन्हा | Published: June 23, 2019 05:04 PM2019-06-23T17:04:07+5:302019-06-23T17:04:07+5:30

अस्पताल में लावारिश बॉडी को रखा जाता है और पोस्टमार्टम के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया जाता है. यह पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वह उसका दाह संस्कार करें. उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में अस्पताल की ओर से 19 लावारिश लाशों को पुलिस को सौंपा गया था.

Skeletons found outside Bihar hospital where 130 children died of encephalitis | बिहार: मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में मिले कई नरकंकाल को लेकर अब पुलिस सवालों के घेरे में

बिहार: मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में मिले कई नरकंकाल को लेकर अब पुलिस सवालों के घेरे में

Highlights. हाल ही में अस्पताल की ओर से 19 लावारिश लाशों को पुलिस को सौंपा गया था. यहां उल्लेखनीय है कि अस्पताल के पीछे मिले नरकंकालों में शव को जलाए जानें के प्रमाण मिले हैं.

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच अस्पताल के पिछले हिस्से में मिले कई नरकंकाल को लेकर अब अस्पताल प्रशासन ने पुलिस के कार्यशैली पर हीं सवाल खडे कर दिये हैं. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लावारिश लाश पुलिस को सौंप दी जाती है. हाल ही में अस्पताल की ओर से 19 लावारिश लाशों को पुलिस को सौंपा गया था. लेकिन पुलिस ने उन लाशों का क्या किया वह नही बता सकते.

यहां उल्लेखनीय है कि अस्पताल के पीछे मिले नरकंकालों में शव को जलाए जानें के प्रमाण मिले हैं. ऐसे में जिलाधिकारी ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि नर कंकाल जहां मिले हैं, वह अस्पताल के क्षेत्र में नहीं आता है. लावारिश लाश पुलिस को सौंप दी जाती है.

एसकेएमसीएच में एफएमटी डिपार्टमेंट के एचओडी विपिन कुमार ने दावा किया है कि जहां से नर कंकाल मिले हैं वह अस्पताल क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है. बल्कि वह वन विभाग के अंतर्गत आता है. वह क्षेत्र जंगल का है और वह वन विभाग को दिया गया है. ऐसे में अस्पताल को इससे कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने खुलासा किया है कि अस्पताल में लावारिश बॉडी को रखा जाता है और पोस्टमार्टम के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया जाता है. यह पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि वह उसका दाह संस्कार करें.

उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में अस्पताल की ओर से 19 लावारिश लाशों को पुलिस को सौंपा गया था. उन्होंने बताया कि, पुलिस ने कई लावारिश लाश अस्पताल में भेजे थे. जिनका पोस्मार्टम कर अस्पताल में रखा गया था. लेकिन, पुलिस को बताया गया था कि यहां लावारिश लाशों की संख्या अधिक हो गई है इसलिए इसे ले जाया जाए. पुलिस को सूचना देने के बाद उन्हें अस्पताल की ओर से 28 मई को 19 लावारिश लाश सौंप दी गई थी. पुलिस सभी लावारिश लाशों को ले गए थे. लेकिन पुलिस ने उन लावारिश लाशों को कहां जलाया इसकी जानकारी नहीं है.

Web Title: Skeletons found outside Bihar hospital where 130 children died of encephalitis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे