कर्नाटक में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 27, 2021 10:48 IST2021-07-27T10:48:17+5:302021-07-27T10:48:17+5:30

Six drug traffickers arrested in Karnataka | कर्नाटक में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार

कर्नाटक में मादक पदार्थों के छह तस्कर गिरफ्तार

बेंगलुरु, 27 जुलाई कर्नाटक के बेंगलुरु से नाइजीरिया के दो नागरिकों समेत छह मादक पदार्थ तस्करों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 1.05 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे गए और आरोपियों को ‘एक्स्टसी’ की गोलियां, एमडीएमए, एलएसडी, मारिजुआना, कोकीन और याबा सहित पकड़ा गया।

पहले मामले में, पुलिस के एक दल ने शहर के येलहांका इलाके में स्थित एक घर पर छापा मारा और नाइजीरिया के एक नागरिक तथा केरल के चार लोगों के पास से 55 लाख रुपये कीमत का मादक पदार्थ जब्त किया।

उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक वीजा पर भारत आया था और देश में अवैध गतिविधियों में लिप्त हो गया। दूसरे मामले में, होरामावु इलाके से एक और नाइजीरियाई नागरिक को पकड़ा गया और उसके पास से 50 लाख रुपये का नशीला पदार्थ बरामद किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six drug traffickers arrested in Karnataka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे