भारत में घुसने का प्रयास कर रहे छह बांग्लादेशी पकड़े गये

By भाषा | Published: July 20, 2021 09:43 PM2021-07-20T21:43:54+5:302021-07-20T21:43:54+5:30

Six Bangladeshi caught trying to enter India | भारत में घुसने का प्रयास कर रहे छह बांग्लादेशी पकड़े गये

भारत में घुसने का प्रयास कर रहे छह बांग्लादेशी पकड़े गये

कोलकाता, 20 जुलाई सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण बंगाल में अलग अलग घटनाओं में उसने दो बच्चों समेत छह बांग्लादेशियों को पकड़ा है।

उसने एक बयान में बताया कि हकीमपुर चौकी के पास सोमवार रात को सीमा पार करके भारत में घुसने की कोशिश कर रही दो महिलाओं को बीएसएफ के कर्मियों ने पकड़ा। दोनों महिलाएं कोलकाता जाना चाहती थीं। वे ढाका की हैं और उनकी उम्र 20 साल के आसपास है।

बीएसएफ के अनुसार दूसरे मामले में सोमवार को गरजाला में सीमा पार करने का प्रयास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। वे सभी एक ही परिवार के हैं। उनमें तीन साल और ग्यारह साल के दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं। इन बच्चों के पिता ने अधिकारियों को बताया कि वे मुंबई जा रहे थे। उसने कई बार सीमापार करने का दावा किया।

बयान के मुताबिक यह परिवार बांग्लादेश के जेस्सोर जिले का रहने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six Bangladeshi caught trying to enter India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे