जालौन में छह एटीएम हैकर गिरफ्तार, 49 कार्ड बरामद

By भाषा | Updated: January 15, 2021 22:05 IST2021-01-15T22:05:20+5:302021-01-15T22:05:20+5:30

Six ATM hackers arrested in Jalaun, 49 cards recovered | जालौन में छह एटीएम हैकर गिरफ्तार, 49 कार्ड बरामद

जालौन में छह एटीएम हैकर गिरफ्तार, 49 कार्ड बरामद

जालौन (उप्र), 15 जनवरी जालौन जिले की कालपी कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को एटीएम हैक कर उससे रुपये निकलने के मामले में छह हैकरों को गिरफ्तार किया है।

कालपी कोतवाली के निरीक्षक (अपराध) उमाकांत ओझा ने बताया कि एटीएम को हैक कर उनसे रुपये निकाले जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि इसी क्रम में कालपी कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा की टरननगंज शाखा के पास से शुक्रवार दोपहर अरविंद उर्फ अवध बिहारी, गुड्डू उर्फ कमलेश, श्याम बाबू, अनिल निषाद, दीपेंद्र निषाद और सर्वेश निषाद को संदिग्ध अवस्था में पकड़ कर तलाशी ली गयी तो उनके कब्ज़े से 49 एटीएम कार्ड, आठ मोबाइल फोन और लोगों के खातों से निकले गए 45 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीन को हैक कर लोगों के खाते से रुपये निकालते थे। यह रुपये आज ही कई खातों से निकाले गए थे।

ओझा ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, आटा थाना क्षेत्र की पुलिस ने अकबरपुरा कस्बे में एटीएम मशीन से छेड़खानी करने के आरोप में दो युवकों नीलेश और जितेंद्र पाल को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी रंजीत भाग गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six ATM hackers arrested in Jalaun, 49 cards recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे