सीवानः प्रेम-प्रसंग मामला, प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर कर हत्या

By एस पी सिन्हा | Updated: December 10, 2020 19:45 IST2020-12-10T19:44:09+5:302020-12-10T19:45:43+5:30

बिहार के सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के टंडवा गांव में लड़के को गांव के लोगों ने मार डाला. वह लड़की से प्यार करता था.

Siwan love affair boy beaten to death to meet girlfriend crime bihar case | सीवानः प्रेम-प्रसंग मामला, प्रेमिका से मिलने गए युवक की पीट-पीटकर कर हत्या

मृतक की पहचान टंडवा गांव का रहने वाला अनूप बैठा के तौर पर हुई है.

Highlightsपुलिस ने घटनास्थल से नौ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है.

पटनाः बिहार के सीवान जिले में प्रेम प्रसंग में अपनी प्रेमिका से मिलने जाना प्रेमी को महंगा पड़ गया. प्रेम प्रसंग में वह मॉब लिचिंग का शिकार हो गया.

जिले के गुठनी प्रखंड के टंडवा गांव में बुधवार की रात प्रेम प्रसंग में लडकी से मिलने गए युवक को ग्रामीणों व लड़की के परिजनों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, पिटाई से घायल युवक ने इलाज के पहले ही आज सुबह में दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान टंडवा गांव का रहने वाला अनूप बैठा के तौर पर हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. सबसे दिलचस्प तो यह भी है कि पुलिस ने घटनास्थल से नौ जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक प्रेम प्रसंग में लड़की से मिलने गया था, जहां ग्रामीणों के गुस्से का शिकार हो गया. मॉब लिचिंग में ग्रामीणों के द्वारा पीट-पीटकर उसकी जान ले ली गाई. मृतक के पिता लडकी वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि अनूप बैठा का टंडवा गांव की किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

बुधवार की रात वह उक्त लडकी से मिलने गया था. इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. कहा जा रहा है कि इस दौरान ग्रामीणों एवं लदकी के परिजनों के द्वारा पूरी रात उसकी पिटाई की गई. पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी.

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल अनूप को अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर जाने लगी. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही उसने दम तोड दिया. इस मामले में मृत अनूप के पिता रामाशंकर बैठा ने पुलिस को बताया है कि गांव के ही एक व्यक्ति की पुत्री से मेरे लड़के अनूप बैठा का प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इसको लेकर एक माह पहले पंचायत के माध्यम से समझौता भी किया था. इसके बाद बगल में एक तिलक समारोह में मेरा बेटा गया था. जहां से उसे जबरन लड़की के घर वाले उठाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी. इस मामले में मृतक के पिता रामाशम्कर बैठा के बयान पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में अभीतक किसी की गिरफ्तारी नही की जा सकी है.

Web Title: Siwan love affair boy beaten to death to meet girlfriend crime bihar case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे