पश्चिम बंगाल के हालात मणिपुर से भी खराब, नहीं बची है कानून-व्यवस्था", भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 7, 2024 02:41 PM2024-01-07T14:41:40+5:302024-01-07T14:46:08+5:30

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात इतने बिगड़ गये हैं कि मौजूदा समय में राज्य की स्थिति मणिपुर से भी बदतर हो गई है।

"situation in West Bengal is worse than Manipur, there is no law and order", said BJP MP Dilip Ghosh | पश्चिम बंगाल के हालात मणिपुर से भी खराब, नहीं बची है कानून-व्यवस्था", भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की हालत मणिपुर से भी खराब हैउन्होंने कहा कि बंगाल और बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा हालात ठीक नहीं हैंईडी अधिकारियों पर हुए हमले से पता चलता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था फेल हो चुकी है

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने रविवार को ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में हालात इतने बिगड़ गये हैं कि मौजूदा समय में राज्य की स्थिति मणिपुर से भी बदतर हो गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार भाजपा सांसद दिलीप घोष ने कहा, "बंगाल की स्थिति तो मणिपुर से भी खराब है। लोगों तो राज्य में ऐसी सरकार के लिए वोट करने पर अफसोस हो रहा है। यह सरकार जो कर रही है उसके लिए बंगाल के लोग उसे दंडित करेंगे। यहां पर कानून और व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। हम देख सकते हैं कि बंगाल और बांग्लादेश सीमा पर भी सुरक्षा हालात ठीक नहीं हैं।"

भाजपा नेता दिलीप घोष का यह बयान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली गांव में बीते शुक्रवार की सुबह ईडी टीम पर हुए हमलों के बाद आया है, जिसमें ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक स्तर के एक नेता के आवास पर कथित राशन घोटाले में छापामेरी के वक्त रास्ते में हमला हुआ था।

इस बीच बंगाल कांग्रेस के अध्यक्षऔर लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह हमला साबित करता है कि पश्चिम बंगाल में कोई कानून-व्यवस्था नहीं बची है।

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों पर हमला कथित तौर पर "साबित करता है कि राज्य सरकार और पुलिस बल के बीच एक अनैतिक गठबंधन है।

उन्होंने बीते शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ''भारत में कहीं भी ऐसी घटना नहीं होती जैसी संदेशखाली गांव में हुई। गुरुवार की घटना गुंडागर्दी का एक उदाहरण थी, जो सत्तारूढ़ दल और पुलिस बल के बीच अनैतिक संबंधों को साबित करती है।"

कांग्रेस नेता चौधरी की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के दिलीप घोष ने कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस पिछले 30 वर्षों में कश्मीर में कानून-व्यवस्था में सुधार नहीं कर सकी।

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी ही कश्मीर में शांति लाए हैं। केंद्र सरकार राज्य में भ्रष्टाचार और हिंसा को खत्म करने के प्रयास कर रही है लेकिन उनके काम में बाधा डाली जा रही है।"

इसके अलावा दिलीप घोष ने तृणमूल सांसद शताब्दी रॉय की भी आलोचना की और कहा कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार और हिंसा उनके निर्वाचन क्षेत्र बीरभूम में हो रही है।

दिलीप घोष ने कहा, "कोयला, शिक्षा विभाग और राशन से जुड़े भ्रष्टाचार के सबसे ज्यादा मामले बीरभूम जिले में हुए हैं। जहां के नेता आज जेल में हैं। संदेशखाली की घटना देश के लिए चौंकाने वाली है। इससे साबित होता है कि बंगाल में कानून-व्यवस्था नहीं है, यह बेहद चिंता का विषय है।''

Web Title: "situation in West Bengal is worse than Manipur, there is no law and order", said BJP MP Dilip Ghosh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे