जयशंकर-ऑस्टिन के बीच वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, अफगान शांति प्रक्रिया पर हुई चर्चा

By भाषा | Updated: March 21, 2021 00:42 IST2021-03-21T00:42:23+5:302021-03-21T00:42:23+5:30

Situation in Indo-Pacific region in talks between Jaishankar-Austin, discussion on Afghan peace process | जयशंकर-ऑस्टिन के बीच वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, अफगान शांति प्रक्रिया पर हुई चर्चा

जयशंकर-ऑस्टिन के बीच वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति, अफगान शांति प्रक्रिया पर हुई चर्चा

नयी दिल्ली, 20 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन के बीच शनिवार को हुई वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिति और अफगान शांति प्रक्रिया के मुद्दों पर प्रमुखता से बात हुई।

सूत्रों ने कहा कि द्विपक्षीय सहयोग की स्थिर वृद्धि को दोनों पक्षों द्वारा स्वीकार किया गया और जयशंकर ने भारत की वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों और दीर्घकालिक रणनीतिक दृष्टिकोण के बारे में बात की।

उन्होंने कहा कि जयशंकर ने कहा कि भारत-अमेरिका के संबंध उस सहयोग की व्यापकता के लिए अद्वितीय हैं जिसमें इतने क्षेत्र शामिल हैं।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन का विदेश मंत्रालय में स्वागत है। वैश्विक रणनीतिक स्थिति पर व्यापक बातचीत हुई। हमारी रणनीतिक साझेदारी को बढ़ाने के लिए उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हूं।’’

ऑस्टिन की प्रथम विदेश यात्रा के दौरान तीन देशों के दौरे में भारत तीसरा पड़ाव (जापान और दक्षिण कोरिया के बाद) स्थल है। उनकी इस यात्रा को (अमेरिकी राष्ट्रपति) जो बाइडन प्रशासन द्वारा अपने करीबी सहयोगियों और क्षेत्र में साझेदारों के साथ मजबूत प्रतिबद्धता के तौर पर देखा जा रहा है।

एक सूत्र ने कहा, ‘‘चर्चा हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिति पर केंद्रित रही। अमेरिकी पक्ष ने पूर्वी एशिया में हाल की यात्राओं के बारे में जानकारी दी।’’

चीन की बढ़ती सैन्य आक्रामकता के मद्देनजर हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति प्रमुख वैश्विक शक्तियों के बीच एक प्रमुख मुद्दा बन गई है।

अमेरिका चीन की बढ़ती आक्रामकता पर लगाम लगाने के लिए क्वाड को सुरक्षा ढांचा बनाने का पक्षधर है।

सूत्रों ने कहा कि अफगानिस्तान मुद्दे पर कुछ विस्तार से चर्चा हुई और शांति प्रक्रिया और जमीनी स्थिति पर आकलन का आदान-प्रदान किया गया। साथ ही क्षेत्रीय शक्तियों और पड़ोसियों की चिंताओं और हितों के बारे में भी बात हुई।

उन्होंने कहा कि जयशंकर ने इस मुद्दे पर भारत के साथ बाइडन प्रशासन के सम्पर्क की सराहना की।

इससे पहले दिन में ऑस्टिन और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ‘‘व्यापक’’ बातचीत की। इस दौरान दोनों पक्षों ने सेनाओं के बीच संबंध, सूचना साझा करके और साजोसामान सहयोग के माध्यम से अपने मजबूत रक्षा साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने का संकल्प लिया।

ऑस्टिन ने एक मीडिया बयान में कहा कि भारत तेजी से बदल रहे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में एक बहुत महत्वपूर्ण साझेदार है और अमेरिका क्षेत्र के लिए अपने रुख के मुख्य स्तम्भ के तौर पर भारत के साथ समग्र एवं प्रगतिशील रक्षा साझेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र के सामने जब मुक्त एवं खुली क्षेत्रीय व्यवस्था को लेकर चुनौती पैदा हो गई है, तब समान सोच वाले देशों के बीच सहयोग भविष्य के लिए साझा दृष्टिकोण की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Situation in Indo-Pacific region in talks between Jaishankar-Austin, discussion on Afghan peace process

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे