झज्जर निवासी की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

By भाषा | Published: June 20, 2021 05:31 PM2021-06-20T17:31:01+5:302021-06-20T17:31:01+5:30

SIT constituted to investigate the case of Jhajjar resident's murder | झज्जर निवासी की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

झज्जर निवासी की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

बहादुरगढ़ (हरियाणा) 20 जून हरियाणा पुलिस ने 42 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले की छानबीन करने के लिए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है। व्यक्ति के परिवार के सदस्यों का आरोप है कि बहादुरगढ़ में चार लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया था।

पुलिस ने पहले कहा था कि झज्जर जिले के कासरा गांव के मुकेश की बृहस्पतिवार को जलने की वजह से मौत हो गई थी और उसपर चार लोगों ने कथित रूप से कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी।

पीड़ित के भाई की तहरीर के मुताबिक, चार लोग दिल्ली के पास टीकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन का हिस्सा हैं। किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को झज्जर के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल से मुलाकात की और निष्पक्ष जांच की मांग की।

बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दुग्गल ने कहा, “हमने एक डीएसपी की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया है। सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है।” उन्होंने कहा कि हत्या का मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है और जांच की जा रही है तथा अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने कहा कि दो आरोपियों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है। रोहतक से भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने मृतक के परिवार से मुलाकात थी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों और गांव के सरपंच ने घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।

शर्मा ने रविवार को पत्रकारों से कहा, “ मैं उनकी मांग का समर्थन करता हूं कि मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।” एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है, लेकिन जब सीबीआई जांच होगी तो तहकीकात का दायरा बढ़ जाएगा।

बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार के सदस्यों और कुछ ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर मृतक के परिजन के लिए मुआवजे की मांग की थी। संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने पहले कहा था कि व्यक्ति ने खुदकुशी की है। उसने हरियाणा सरकार पर आंदोलन को बदनाम करने का भी आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SIT constituted to investigate the case of Jhajjar resident's murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे