जिलाधिकारियों के साथ मोदी की चर्चा का सीधा प्रसारण होने पर सिसोदिया ने सवाल उठाए

By भाषा | Published: May 18, 2021 06:36 PM2021-05-18T18:36:56+5:302021-05-18T18:36:56+5:30

Sisodia raised questions when Modi's discussion with the district magistrates went live | जिलाधिकारियों के साथ मोदी की चर्चा का सीधा प्रसारण होने पर सिसोदिया ने सवाल उठाए

जिलाधिकारियों के साथ मोदी की चर्चा का सीधा प्रसारण होने पर सिसोदिया ने सवाल उठाए

नयी दिल्ली, 18 मई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कोविड पर जिलाधिकारियों और अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चर्चा का सीधा प्रसारण करने पर मंगलवार को सवाल उठाए।

पिछले महीने प्रधानमंत्री के साथ एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी का प्रसारण करा दिया था जिसके बाद उनकी आलोचना की गई थी। इसका हवाला देते हुए सिसोदिया ने पूछा कि इसका निर्धारण कैसे किया जाएगा कि कौन सी बैठक का सीधा प्रसारण किया जा सकता है।

सिसोदिया की टिप्पणी पर केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी।

सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, “ आज की बैठक में प्रधानमंत्री जी के वक्तव्य का टीवी पर सीधा प्रसारण हुआ। पिछली बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के (टिप्पणी का) सीधे प्रसारण पर आपत्ति थी कि प्रोटोकॉल तोड़ा गया है। आज के प्रोटोकॉल में सीधे प्रसारण की अनुमति थी? कैसे पता चले कि कौन सी बैठक से सीधा प्रसारण हो सकता है, कौन सी में नहीं?”

केजरीवाल ने 23 अप्रैल को कोविड पर मोदी के साथ चर्चा के दौरान अपनी टिप्पणी का सीधा प्रसारण कराया था। मोदी ने ‘प्रोटोकॉल तोड़ने’ के लिए केजरीवाल को झिड़की दी थी और बाद में केंद्र सरकार के अधिकारियों ने आप प्रमुख पर ‘राजनीति’ करने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia raised questions when Modi's discussion with the district magistrates went live

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे