मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए सिरसा को मिला समय

By भाषा | Published: September 13, 2021 07:10 PM2021-09-13T19:10:23+5:302021-09-13T19:10:23+5:30

Sirsa gets time to file reply on Satyendra Jain's application in defamation case | मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए सिरसा को मिला समय

मानहानि मामले में सत्येंद्र जैन की अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए सिरसा को मिला समय

नयी दिल्ली, 13 सितंबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार में मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के मामले में मनजिंदर सिंह सिरसा को जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार को चार हफ्ते का अतिरिक्त समय दिया। जैन ने शिरोमणि अकाली दल नेता के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने दो अन्य आरोपियों- एक मीडिया हाउस के प्रकाशक और संपादक- को भी अपना पक्ष रखने के लिए समय देते हुए मामले की सुनवाई अगले साल 13 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी।

सिरसा और अन्य आरोपियों की ओर से पेश अधिवक्ताओं ने अदालत से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का अनुरोध किया। उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को न्यायाधीश ने जैन की अर्जी पर नोटिस जारी किया था। अपनी अर्जी में उन्होंने अपनी मानहानि की शिकायत से संबंधी कानूनी दस्तावेजों में सुधार के लिए दी गई अर्जी को निचली अदालत द्वारा खारिज करने के आदेश को चुनौती दी है।

गौरतलब है कि जैन ने सिरसा और दो अन्य के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दायर किया है। जैन ने आरोप लगाया है कि सिरसा और दो अन्य ने उनके खिलाफ बिना सबूत भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर उनकी मानहानि की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sirsa gets time to file reply on Satyendra Jain's application in defamation case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे